Oneplus ने आखिरकार घोषणा कर दी है कि कंपनी अपना Nord 4 Lite फोन 24 जून को लॉन्च करेगी। आज (18 जून) को वनप्लस ने इस फोन के फर्स्ट लुक को टीज़ कर दिया है। इस फोन का फर्स्ट लुक आते ही Oneplus Nord 4 Lite का पुराना वर्जन Oneplus Nord 3 Lite फोन 8000 रुपये सस्ता मिल रहा है। ऐसे में अगर आप वनप्लस का एक अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो ये डील बहुत अच्छी है। आइए डिटेल में जानते हैं Nord 3 Lite पर मिलने वाले बेस्ट ऑफर के बारे में:
Motorola Edge 50 Ultra का Price In India, 5000mAh बैटरी वाला, 108MP Camera quality के साथ लॉन्च
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को सबसे सस्ते में खरीदने का मौका
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फ्लिपकार्ट पर फोन का 8GB+128GB वेरिएंट इस समय 16,999 रुपये में कम में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से फ्लैट 8000 रुपये कम में। क्योंकि Nord CE 3 Lite 5G को 24,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं अगर आप Flipkart Axis Bank Card से फोन को खरीदते हैं तो आपको 5% का कैशबैक मिलेगा। फ्लिपकार्ट इस फोन पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं दे रहा है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की खासियत
यह 108 मेगापिक्सेल कैमरे वाला वनप्लस का सबसे सस्ता 5G फोन है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसे दो कॉन्फिगरेशन – 8GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च किया गया था। साथ में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे रैम 16GB तक हो जाती है। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है।फोटोग्राफी के लिए, Nord CE 3 Lite 5G फोन में ट्रिपल कैमरे हैं, जिसमें EIS के साथ 108 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए, 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है।फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695G प्रोसेसर से लैस है और ऑक्सीजनओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। फोन में फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है और कंपनी का कहना है कि यह 30 मिनट की चार्जिंग में दिनभर चल सकता है।
इस ओफ्फर के बारे में अभी बहोत लोगो को मालूम नहीं हे तो जल्दी जाकर इस ओफ्फर का लाभ उठाये और आगे भी एसी कई सारी ओफ्फर आयगी तो इस पेज को फोल्लो कर लीजिये और हमारा whatsapp ग्रुप को जॉइन कर लीजिये l
Pingback: Realme c65 5g,पापा की परियो को दीवाना करने आया realme का नया फ़ोन - MobileKaMall